गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ महिनों मे हाथियों के हमलों से राज्य के अलग-अलग जिलों में दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। ताजा मामला गरियाबंद जिले का है जहां जंगल में मशरूम लेने गए दिव्यांग को दंतैल हाथियों ने पैरों से रौंदकर मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में तीन दंतैल हाथी मौजूद हैं। जिसे लेकर वन विभाग ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है। (Gariaband News)
मामला फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के सोरिद खुर्द जंगल का है। मृतक का नाम कुमार है जो कि जिले के सोरिद खुर्द गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वो गुरुवार दोपहर तीन बजे मशरूम लेने के लिए जंगल गया था, जहां उसका सामना दंतैल हाथियों के झुंड से हो गया। जहां हाथियों ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। (Gariaband News)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ रहा पोल्ट्री फॉर्म में बना प्रसाद, खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा, बड़ी मात्रा प्रसाद के पैकेट जब्त
वन विभाग के मुताबिक ये हाथी धमतरी जिले से हफ्ते भर पहले गरियाबंद के फिंगेश्वर जंगल में पहुंचे थे। जिसके बाद से वन अमला लगातार हाथियों को लेकर इलाके में अलर्ट कर रहा था। इसके बावजूद भी सोरिद खुर्द के जंगल में घटना घटित हो गई।
टुकड़ों में मिली लाश
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग साइकिल लेकर जंगल गया था। इस दौरान उसका सामना हाथियों से हो गया, जिनको देखकर उसने हड़बड़ाहट में साइकिल छोड़कर भागने की लेकिन वो हाथी से तेज भाग नहीं सका। हाथियों ने दिव्यांग बुरी तरह रौंद दिया। उसकी लाश साइकिल से 300 मीटर दूर टुकड़ों में लाश मिली।
वन विभाग अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद हाथियों का झुंड महासमुंद की ओर निकल गया है. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। वन विभाग और पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। फेंगेश्वर टीआई ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
GARIYABAND: हाथी के कुचलने से हुई युवक की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग अमला