भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी ‘एमपी स्टेट गेम्स’ का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत अगले महीने से होगी। इस आयोजन के जरिए प्रदेश की मोहन यादव सरकार गांव-गांव जाकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश करेगी। इस प्रतियोगिता में चार राउंड में खेला जाएगा। पहला राउंड ब्लॉक लेवल, दूसरा जिला लेवल, तीसरा संभाग (डिविजन) लेवल और चौथा स्टेट (राज्य) लेवल पर खेला जाएगा। (Khelo MP Youth Games 2024)

Indore News : ‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं…’ सीएम मोहन यादव की उपद्रवियों को चेतावनी

क्रिकेट को किया शामिल

स्टेट गेम्स में पहली बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। बता दें कि इस आयोजन में अब तक केवल ओलंपिक से जुड़े खेल ही होते रहे हैं। लेकिन इस बार क्रिकेट समेत अन्य खेलों को मिलाकर कुल 25 खेल प्रतियोगिता में खेले जाएंगे। (Khelo MP Youth Games 2024)

इन 25 खेलों में से केवल 19 खेल ही ब्लाक, जिला, संभाग और राज्य स्तर खेले जाएंगे। बाकी के 6 सीधे राज्य स्तर पर खेले जाएंगे। इसकी वजह जिला स्तर पर इन खेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का नहीं होना है। ये खेल ताइक्वांडो, तलवारबाजी, रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग और आर्चरी हैं। वहीं, अन्य 19 खेल एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्‌डी, खो-खो, मलखंभ, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, वालीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट हैं।

इन शहरों में होगा आयोजन

इससे पहले साल 2022 में हुए स्टेट गेम्स में प्रदेश के 8 शहरों में खेलों का आयोजन हुआ था। इस बार खेलो एमपी यूथ गेम्स में राज्य के 9 शहर – ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, रीवा, सागर, उज्जैन, इंदौर और कटनी हैं।

निकलेगी टार्च रिले

खेलो एमपी यूथ गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के सभी 55 जिलों में टार्च रिले निकाली जाएगी। बता दें कि इन खेलों में केवल 19 साल से कम आयु के खिलाड़ी ही भागीदारी कर सकेंगे। इसके लिए खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र ही देना होगा।