दमोह। दमोह में शनिवार की सुबह खेत में बैठे विशालकाय अजगर ने जिंदा सियार को निगल लिया। जब किसान ने यह नजारा देखा तो वह डरकर भाग गया। कुछ देर बाद गांव वाले वहां एकत्रित हो गए और इस मौके का वीडियो बनाया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को खेत से दूर रहने की हिदायत दी। (Damoh Python Viral Video)
महिलाओं की शिकायत पर कैलाश विजयवर्गीय का पुलिस को अल्टीमेटम, कहा – ‘3 दिन के अंदर बंद हो नशे का कारोबार, नहीं तो…..’
विशालकाय अजगर को देखकर भागे किसान
मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थानांतर्गत आने वाले भोंडीखुर्द गांव की है। शनिवार की सुबह किसान डब्बल यादव अपने खेत पर गया था। इस बीच उसे फसल के बीच कुछ आवाज सुनाई दी। जब उसने पास जाकर देखा तो एक बड़ा सा अजगर एक सियार को अपने जबड़े में दबोचे हुए था। (Damoh Python Viral Video)
किसान डरकर वहां से भागा और इसकी सूचना आसपास के किसानों को दी। वह सभी भी अजगर की सूचना मिलने पर वहां से डरकर भाग गए। इसके बाद गांव के कुछ युवा हिम्मत करके खेत पर गए और अजगर का वीडियो बनाया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी। कुछ देर बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां एकत्रित भीड़ को हटाया।
किसान डब्बल यादव ने घटना के बारे में बताया कि उसे खेत में कुछ हिस्से की धान की फसल बिखरी हुई दिखाई दी थी। पहले उसने अनदेखा किया, लेकिन जब आहट सुनाई दी तो पास जाकर देखा। फसल के बीच देखा तो करीब दस फीट लंबा अजगर दिखा जो किसी जानवर को निगल रहा था। उस समय में डरकर दूर भागा और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।