इंदौर। मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी को लेकर मोहन कैबिनेट में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान महिलाओं ने उनका घेराव कर लिया। उन्होंने मंत्री से इलाके में चल रहे नशे के कारोबार को लेकर शिकायत की। जिसके बाद विजयवर्गीय ने मंच से ही पुलिस को फटकार लगाई और तीन दिनों के अंदर नशे का कारोबार बंद कराने का अल्टीमेटम दिया। (Minister Kailash Vijayvargiya)

इंदौर के परेदसीपुरा इलाके की महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय से की अपनी शिकायत में कहा कि परदेशीपुरा में इन दिनों नशे का कारोबार इतनी तेजी से बढ़ा है कि वो खुद असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। उन्हें घर से बाहर निकलने और बाजार जाने में डर लगने लगा है। (Minister Kailash Vijayvargiya)

कोलकाता इन्वेस्टर समिट में मोहन सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, करीब 20 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिले

पुलिस को चेतावनी

महिलाओं की शिकायत पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से ही परदेसीपुरा पुलिस चौकी को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा, ‘तीन दिनों के अंदर नशे का कारोबार बंद होना चाहिए, नहीं तो चौथे दिन सख्त कदम उठाए जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यदि किसी नेता का फोन नशा करने वाले या नशा बेचने वाले को छुड़ाने के लिए आता है, तो थाना प्रभारी सीधे मुझसे संपर्क करें। यहां तक कि अगर मंच पर बैठा कोई व्यक्ति भी इस अवैध धंधे में शामिल पाया जाता है, तो उसकी सिफारिश भी न मानी जाए।’

बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही थी। अपनी विधानसभा इंदौर-1 में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि विधायक बनने के बाद मैं यहां ब्राउन शुगर का धंधा करने वालों की कमर तोड़ दूंगा।

वहीं तिरुपति लड्डू विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इस घटना से मन में ग्लानि और गुस्सा भी है। जिन लोगों ने ऐसा काम किया है, उन्हें मृत्यूदंड देना चाहिए।