कोरबा। छत्तीसगढ़ में दंतैल हाथियों का आतंक (Tusker Elephant Terror) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राज्य के कोरबा जिले का है। जहां एक बुजुर्ग को हाथों ने कुचलकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक मृतक मेवाराम धनवार (60) कोरबा जिले के सोनाईपुर गांव का रहने वाला था। बुधवार रात के करीब दस बजे वो धारपखना घुईचुई मार्ग से गुजर रहा था। तभी उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया।
राजभवन में ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन, राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए 52 शिक्षक, 3 को मिला ‘स्मृति पुरस्कार’
सड़क किनारे मिली लाश
हाथी (Tusker Elephant Terror) ने बुजुर्ग को सबसे बड़े अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटका। फिर उसे अपने पैरों से कुचलकर मार डाला। इससे उसके हाथ पैर टूट गए साथ ही सिर में गंभीर चोटें आईं। जानकारी मिलती ही ग्रामीण वहां पहुंचे, उन्हें सड़क किनारे बुजुर्ग की लाश मिली।
वहीं ग्रामीण को मारने के बाद हाथी गांव की तरफ चला गया। जिसे देखकर डर के मारे लोग अपना घर छोड़कर भागने लगे। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन अमले ने हाथी को खदेड़ा
मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने के लिए वन विभाग का अमला उसके पीछे लाउडस्पीकर लेकर घूमता रहा। काफी मशक्कत के बाद देर रात वन अमला हाथी को बिंझरा जंगल की तरफ खदेड़ने में सफल रहा।
वहीं इस घटना पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। हाथी को जंगल की तरफ खदेड़कर आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। हाथी पर निगारानी रखी जा रही है, साथ ही लोगों को जंगल की तरफ जाने से मना किया जा रहा है।
बीते एक महीने में चौथी मौत
बता दें कि कोरबा में हाथी के हमले से बीते एक महीने में होने वाली ये चौथी मौत है। इससे पहले हाथी ने तीन महिलाओं को मार डाला। पहले हाथी ने कुसमुंडा गांव में रहने वाली महिला को अपना शिकार बनाया। फिर खैरभावना गांव की दो महिलाओं की कुचलकर ली जान।