इंदौर। सोशल मीडिया पर एमपी की मोहन यादव सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो खुशी से नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

मंत्री विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के इस तरह थिरकने की वजह उनके गृहनगर इंदौर के नाम जुड़ने वाली एक बड़ी उपलब्धि है। दरअसल, 14 जुलाई को इंदौर में एक साथ 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए, जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले उपलब्धि असम के नाम था जिसने एक साथ 9.26 लाख पौधे लगाए थे।

‘भगवान श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणा से भरा हुआ’, BSTV के स्पेशल कार्यक्रम में बोले सीएम डॉ. यादव

देश की सबसे स्वच्छ सिटी का तमगा अपने नाम रखने वाले इंदौर ने पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के रेवती रेंज पहाड़ी पर रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाए गए। सुबह 6 बेज लेकर शाम 6 बजे तक करीब 12 घंटे इंदौर वासियों ने पेड़ लगाए और एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।

 

इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद थी। टीम ने सभी रोपे गए पौधों का रिकॉर्ड दर्ज करने के साथ ही इंदौर द्वारा एक दिन में सबसे ज्यादा पौधे लगाने के रिकॉर्ड कायम करने की घोषणा की।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम की इस घोषणा का वहां मौजूद सभी लोगों ने नाच-गाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी खुद को डांस करने से नहीं रोक सके। खासकर विजयवर्गीय के चेहरे पर अपने शहर इंदौर के विश्व रिकॉर्डधारी बनने की खुशी साफ दिखाई दी। वह वहां मौजूद जनसमुदाय के बीच जाकर गाना गाते हुए झूमकर नाचे।

इस मौके पर नगरीय प्रशासन ने कहा, ‘यह इंदौर की जनता का जज्बा है. जिसने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मूर्त रूप दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी इंदौर की जनता के आभारी हैं। जिसने पर्यावरण और अवरोहण के लिए आगे आकर पौधारोपण किया और इस अभियान को सफल बनाया है।’ बता दें कि इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने के इस महाअभियान की कमान विजयवर्गीय ही संभाल रहे थे।