इंदौर। इंदौर के वाणगंगा इलाके में स्थित शासकीय मेन्टल हॉस्पिटल (Government Mental Hospital) में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल प्रबंधन को एक धमकी भरा ईमेल (Email) मिला। इसमें ईमेल में हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दी, जिसके बाद बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को लेकर बाणगंगा और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस की टीम ने हॉस्पिटल (Hospital) के सभी भागों में अच्छे से चेकिंग की लेकिन उन्हें इस दौरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ईमेल जिस आईपी एड्रेस के जरिए भेजा गया है उसे ट्रेक करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस तरह के मेल पहले भी देश के कई हॉस्पिटल को भेजे गए हैं। इससे पहले पिछले साल भी इंदौर के ही मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ हॉस्पिटल पहुंची और सर्चिंग की। तीन घंटे तक एक-एक कोने की सघन जांच करने के बाद भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
देर रात तक खुले पब और बार, तो AI करेगा प्रशासन को अलर्ट
इंदौर एयरपोर्ट को भी मिल चुकी है ऐसी ही धमकी
इस साल अप्रैल में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सुबह के समय आए इस ईमेल से एयरपोर्ट अधिकारियों की नींद उड़ गई थी। जिसके बाद उन्होंने एरोड्रम थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि धमकी से भरा यह ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को आतंकवादी बताया है। उसने एयरोप्लेन के साथ ही एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।
बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए रहें तैयार, भोपाल कलेक्टर के सख्त निर्देश