भोपाल। बारिश से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इतना ही नहीं बाढ़ से निपटने को लेकर कलेक्टर (Collector on alert mode) ने अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बाढ़ में फंसने और घर में जलभराव की स्थिति में निगम अमला तुरंत मदद के लिए पहुंचेगा।
तालाब और नदी के किनारे तैनात रहेंगे गोताखोर
जिला कलेक्टर ने तालाबों और नदियों के किनारे गोताखोरों को (Collector on alert mode) तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी विषम परिस्थितियों से निपटने या किसी के डूबने की स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों को तैनात किया जाए। जिससे किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।
सतनामी समाज का प्रदर्शन
बाढ़ से निपटने के लिए ट्रोल फ्री नंबर जारी
वहीं , बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से ट्रोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। निर्देश दिए गए हैं कि (Collector on alert mode) अगर कहीं भवन गिरने की स्थिति बनती है तो वहां तत्काल राहत कार्य शुरू किया जाए। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से यातायात पार्क में मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है। तेज बारिश की स्थिति में कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। वहीं निगम कमिश्नर ने कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 0755-2542222,2540220,2701401 पर संपर्क किया जा सकता है।
शहर के इन इलाकों पर रहेगी नजर
बता दें कि पिछले कुछ सालों में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र- दामखेड़ा, कोलार, इंडस कॉलोनी, शिवनगर आदि रहे हैं। पिछले साल भी इन इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी थी। इसलिए अबकी बार भी इन इलाकों पर नजर रहेगी।
खराब मौसम के चलते लोगों को घर में रहने की सलाह
जिसके लिए मौसम विभाग ने सोमवार को खराब मौसम के अनुमान को देखते हुए लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी थी। अब मंगलवार से काले बादलों के साथ बारिश की संभावना बढ़ गई है।