नई दिल्ली। T-20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने प्रधानमंत्री आवास पहुंची। पीएम मोदी करीब दो घंटे तक टीम मिले। इसके बाद टीम वापस होटल लौट गई।

शाम को टीम स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दिल्ली से मुंबई पहुंचेगी। जहां आज शाम 5 बजे उसकी विक्ट्री परेड होगी। इससे पहले बारबाडोस से स्पेशल फ्लाइट के जरिए टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ केक काटा। इसके बाद टीम होटल के लिए रवाना हो गई।

टीम (Team India) दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में रुकी है। एयरपोर्ट से होटल पहुंचकर टीम ने स्पेशल केक काटा। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ियों ने डांस किया। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक टीम के फैंस अपने चहेते क्रिकेटरों को देखने और उनका स्वागत करने के लिए बेताब दिखे।

पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां शाम 5 बजे टीम की विक्ट्री परेड निकलेगी। बता दें कि इसी तरह आज से 17 साल पहले एमएस धोनी के नेतृत्व में टी-20 विश्वकप 2007 का खिताब जीतने वाली टीम की भी मुंबई में विक्ट्री परेड निकली थी। तब पूरी टीम ओपन रूफ वाली बस में मुबई की सड़क पर निकली थी।  इसी तरह आज रोहित शर्मा की विश्व विजयी सेना का स्वागत भी इसी तरह किया जाएगा।

टीम इंडिया मुंबई के नरीमन पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। जहां उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन होगा। जिसमें टीम को 125 करोड़ रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।

बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने टूर्नामेंट के लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक एक भी मैच नहीं गंवाया। फाइनल मुकाबले में रोहित के जाबाजों ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।

‘टीम इंडिया ने अपनी श्रेष्ठता साबित की’, भारत की विश्व विजय पर बोले सीएम मोहन यादव