भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग (Weather Alert) के ऊपर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ एक्टिव है। जिस वजह से यहां के जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। विभाग ने ग्वालियर और भिंड के अलावा दक्षिणी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में हैवी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

डायरिया से सहमे ग्रामीण, तीन दिन में संख्या पहुंची 300 के पार

11 जुलाई तक आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश (Weather Alert) के ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों से दो ट्रफ गुजर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इनकी वजह से पूरे मध्यप्रदेश का मौसम बदला हुआ है।

विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिस वजह से 11 जुलाई कई जिलों में तेज बारिश होगी।

ग्वालियर-चंबल संभाग में पानी ही पानी

कुछ समय पहले तक भीषण गर्मी की चपेट में रहे ग्वालियर-चंबल इलाके का मौसम पूरी तरह बदल गया है। शनिवार को ग्वालियर और भिंड में भारी बारिश हुई। जिस वजह से यहां निचले इलाकों में स्थित कॉलोनियों में पानी भर गया। शिवपुरी और श्योपुर में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। श्योपुर के बड़ौदा में बीते कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए यहां 24 घंटे में 13 इंच बारिश हुई। शुक्रवार-शनिवार की रात 100 से अधिक घरों में दस फीट तक पानी भर गया। भारी बारिश से यह इलाका टापू बन गया। अधिक बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। इलाके अन्य जगहों से संपर्क भी कट गया।

इनके अलावा राज्य के भोपाल, सीहोर, खजुराहो, मंडला, सतना, सिवनी, बालाघाट, धार, गुना, खरगोन और नर्मदापुरम में भी तेज बारिश हुई। बारिश होने की वजह से कई जिलों में तापमान भी लुढ़क गया। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

बता दें कि प्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। दक्षिण मध्यप्रदेश के सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, पांढुर्ना और अनूपपुर में सबसे पहले दस्तक दी। इसके बाद अगले 6-7 दिनों में इसने पूरे राज्य को कवर कर लिया।