भोपाल। इन देश में वक्फ संशोधन ड्रॉफ्ट को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा जारी है। इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मिंटो हॉल के बाहर वक्फ बोर्ड को हटाने के बैनर लगने से बवाल मच गया है। बैनर में ‘वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ’ का नारा लिखा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसे बैनरों को तुरंत हटाया। मामला अरेरा हिल्स थाना इलाके का है। (Bhopal News)
जांच में जुटी पुलिस
इन पोस्टरों पर किसी व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं लिखा है। पोस्टर किसने लगाए इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बैनर पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत सबसे पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। (Bhopal News)
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी के मुताबिक हमें पोस्टर लगे होने की जानकारी शनिवार दोपहर को मिली। पोस्टर किसने लगाए यह पता लगाने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टर लगाने वालों की पहचान होने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाने की दो टीमों को आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालने में लगाया गया है।
Bhopal Crime News : ‘अंकल मेरे साथ गंदी हरकत करते हैं…’, ट्यूटर के पति ने 11 साल की बच्ची को किया बैड टच
पहली बार लगा वक्फ को लेकर बैनर
वहीं बैनर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिन पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सनातन को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इससे पहले बजरंग दल और हिंदू संगठन ने दिवाली के समय राजधानी में हिंदुओं से सामान खरीदने की अपील वाले पोस्टर लगाए थे। वहीं, इंदौर में ‘गजवा ए हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा ए हिंद’ जैसे पोस्टर लग चुके हैं। लेकिन इस तरह से सीधे-सीधे वक्फ बोर्ड का पोस्टर लगने का यह पहला मामला है।