भोपाल। जनप्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों के बीच नोक-झोंक होती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सतना जिले के चित्रकूट से सामने आया है, जहां चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा के बीच भरी जनसभा में तीखी नोंक-झोंक हुई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (MLA-SDM viral video)
मामला जन समस्या निवारण शिविर के दौरान हुआ। मझगवां विकासखंड कार्यालय इस शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधी और सरकारी अफसर मौजूद थे। कार्यक्रम के बीच विधायक गहरवार एसडीएम से पटवारी के हल्का में मौजूद ना रहने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम से कहा कि पटवारी फील्ड में नहीं रहते हैं जिस वजह से लोग परेशान रहते हैं। कोई सुनवाई नहीं होती है। जब आप ने कहा कि कोई हमारी नहीं सुनता तो हमने कलेक्टर से भी इस बारे में बात की, राजस्व मंत्री ने भी आपको फोन किया था। (MLA-SDM viral video)
‘मेरे पास आ, वरना तेरे पति को उठा लूंगा…’, महिला के न मानने पर सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक…
तीखी नोकझोंक में बदली बातचीत
विधायक के आरोप पर एसडीएम ने आपत्ति जताते हुए उनसे बहस शुरू कर दी। विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए एसडीएम ने कहा कि पटवारी सब अपने-अपने स्थान पर फील्ड में रहते हैं।
कुछ ही देर में दोनों के बीच हो रही बातचीत हॉट-टॉक में बदल गई। विधायक ने कहा कि मुझे जो कहना है वो मैं कहूंगा, बकवास मत करो। इस पर एसडीएम ने कहा कि ठीक है आप मुझ पर कार्रवाई कीजिए और यहां से हटवा दीजिए।
विधायक ने दिया चौंकाने वाला बयान
अपने ऊपर कार्रवाई करवाने की बात कहने पर विधायक ने कहा मैं हटाने नहीं जाऊंगा, मैं कार्यवाही के लिए लिखूंगा। उस समय जन समस्या निवारण शिविर का माहौल किसी बॉलीवुड की तरह लग रहा है। अब आगे क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।
देखें वीडियो…