दमोह। जिले के देहात थाना अंतर्गत बांसा गांव में तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस चर्चित मामले में जिले के एक बिल्डर का नाम भी सामने आया है। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, ग्राम बांसा में होमगार्ड रमेश विश्वकर्मा की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या (Triple Murder) कर दी गई। इसी दौरान उसके बेटे उमेश और भतीजे विकास की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान को दर्ज कर लिए हैं। साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्यों जुटाने में लगी है। हालांकि, इस बड़ी वारदात के पीछे का कारण कुछ दिन पहले एक गाय के बछड़े पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
चर्चित बिल्डर पर गंभीर आरोप
इस तिहरे हत्याकांड के मामले में परिजनों ने नगर के चर्चित बिल्डर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, बीते दिनों हुए विवाद में जो गाड़ी बछड़े पर चढ़ी थी वो बिल्डर की थी। घटना के समय वह उस वाहन में सवार भी था। उस दौरान उनके साथ मारपीट भी हुई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
PM मोदी का किया अभिवादन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली संसद सदस्य की शपथ
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रिपल मर्डर जैसी वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों को हथियार भी कथित बिल्डर ने उपलब्ध करवाए थे। ट्रिपल हत्याकांड जैसे हाईप्रोफाइल मामले में बिल्डर का नाम के बाद पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।