देवास। मध्यप्रदेश के देवास में शनिवार तड़के एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीचे डेयरी में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी है। पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट भी रखे थे, जिससे आग भड़क गई। मामला नयापुरा इलाके की है। (Dewas News)

स्थानीय लोगों के मुताबिक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। घर में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड की आवश्यकता पड़ी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के रेस्क्यू में जुट गए, लेकिन ऊपर जाने का रास्ता सकरा होने की वजह से टीम को दूसरी मंजिल पर पहुंचने में दिक्कत हुई और वह रेस्क्यू नहीं कर पाई। (Dewas News)

ससुराल वालों ने की हैवानियत के हदें पार, चरित्र पर शक होने का आरोप लगाकर बहू को बेरहमी से पीटा

एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों के नाम दिनेश कारपेंटर (35), पत्नी गायत्री कारपेंटर (30), बेटी इशिका (10) और बेटे चिराग (7) हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे। आग किस वजह से लगी, उसका पता लगाने के लिए FSL की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

एसपी पुनीत गेहलोद ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नयापुरा में एक डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर की दुकान की नीचे थी ,जबकि वह अपने परिवार के साथ ऊपर वाली मंजिल में सो रहे थे। आग लगने के दौरान दिनेश कारपेंटर और उनका परिवार घर में मौजूद था।

अभी पुलिस की टीम मौके पर है। फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि कुछ इंफ्लेमेबल मटेरिल फर्स्ट फ्लोर पर स्टोर करके रखा गया था।

दिनेश कारपेंटर मूल रूप से देवास जिले के बजेपुर गांव विजयागंज मंडी रोड के रहने वाले थे। वह बीते डेढ़ साल से पत्नी और बच्चों के साथ किराए से रह रहे थे। वह करीब 7 साल से दूध डेयरी का संचालन भी कर रहे थे। उनकी बेटी इशिका चौथी और चिराग पहली कक्षा में पढ़ रहे थे।