रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस मामले के मुख्य आरोपी को एक-दूसरे की पार्टी से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल के युवाओं को काम नहीं मिलने क्राइम बढ़ने वाले बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के पास तो खूब काम थे, फिर उन्होंने इतना बर्बर अपराध क्यों किया? (Chhattisgarh News)
पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा है कि भाजपा लगातार कहती रही है कि हर कांग्रेसी अपराधी हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पर यह तथ्य है छत्तीसगढ़ में हर अपराध के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस से संबंधित कोई न कोई होता ही है। इसके जवाब में भूपेश बघेल ने पिछले दिनों एक अजीब बात कही थी। (Chhattisgarh News)
लीवर के चार टुकड़े..फटा मिला हार्ट..सिर में 15 फ्रैक्चर, PM Report में हुआ खुलासा, बेरहमी से हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या
भाजपा के आरोपों पर लगाई मुहर
उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में राजीव मितान क्लब से जुड़े आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि क्योंकि अब उस क्लब के सदस्यों को काम आदि नहीं दिया जा रहा, इसलिए सूखा नशा, अपराध आदि बढ़ रहे हैं। ऐसा कहकर वे साफ-साफ छत्तीसगढ़ भाजपा के आरोपों पर मुहर लगाते नजर आये कि अपराधों से कांग्रेस का कनेक्शन है।
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) January 8, 2025
सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा कि हालांकि, हम हर कांग्रेसी युवा को अपराधी बिल्कुल नहीं मानते। भूपेशजी को ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहिए था। पर यदि कांग्रेस के कद्दावर नेता की बात मान भी लें कि अब राजीव के क्लब वालों को पैसा-काम नहीं मिलता, इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार ने सवाल दागा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार के पास तो भर-भर कर काम थे। इतने काम थे, इतने पैसे थे कि हेलीकॉप्टर से उसकी बारात आती थी। तो उसने ऐसा घृणित, नृशंस और बर्बर अपराध क्यों किया?