भोपाल। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर स्टेशन से चलने के लिए तैयार थी। यात्री अपना सामान जगह पर जमा चुके थे। सभी अपनी सीट पर बैठे ही थे कि अचानक चीख-पुकार मच गई। पता चला कि ट्रेन में सांप निकल निकल आया है। यह मामला है भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के AC कोच का है। (Snake In Train)
कोच में सांप के होने का पता चलने के बाद घबराए यात्री अपना सामान छोड़कर प्लेटफॉर्म पर कूद गए। दो दिन पहले घटी इस घटना की पुष्टि पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया कि भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी ट्रेन के एक एसी कोच में सांप रेंगता हुआ पाया गया था। इसकी सूचना यात्रियों ने ट्रेन कर्मचारियों को दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने डिब्बे की जांच की। यात्री और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर सांप को बाहर निकालने की कार्रवाई की। (Snake In Train)
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे ट्रेन में सवार एक पैसेंजर ने बना लिया था।
देखें घटना का वीडियो…
Gwalior News : शादी में सलवार-शूट पहनकर डांस करता था पति, परेशान पत्नी ने दर्ज कराई FIR
RPF कर रहा जांच
रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) इस मामले की साजिश के एंगल से जांच कर रही है। कहीं सांप को जानबूझकर तो ट्रेन में नहीं छोड़ा गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उस क्षेत्र की भी जांच की जाएगी। जहां ट्रेन की सफाई की जाती है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने सफाई और सुरक्षा को लेकर कड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग जल्द ठोस कदम उठाए।
बता दें कि इससे पहले 18 नवंबर को भी जनशताब्दी के एसी कोच में ही सांप देखा गया था। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई थी।