भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने एजेंडा के बिंदुओं सिंहस्थ अधोसंरचना 2028 कार्य योजना, पड़ाव क्षेत्र में टीपीएस के माध्यम से विकास, पार्किंग परिवहन प्रस्ताव और उज्जैन-इंदौर मेट्रो परियोजना पर विभागों की कार्यवाही की अधिकारियों से जानकारी ली।(Simhastha meeting)
“सिंहस्थ सिर्फ उज्जैन का नहीं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ सिर्फ उज्जैन का नहीं है। यह उज्जैन और इंदौर दोनों संभागों का है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर और महेश्वर भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले यात्री इस संपूर्ण अंचल का भ्रमण करते हैं। इसके मुताबिक ही आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाए।(Simhastha meeting)
“पार्किंग के उपयोग में लिए जाएं संस्थाओं के परिसर के मैदान”
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग के स्थान घाट के जितने नजदीक होंगे, उन्हें सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और अन्य संस्थाओं के परिसर के मैदान भी पार्किंग में उपयोग में लिए जाएं। इसके लिए अभी से अध्ययन और सर्वेक्षण कर कार्रवाई की जाए।(Simhastha meeting)
शहरी क्षेत्र को सीधे हेलीपैड से जोड़ने में मदद मिलेगी
वहीं सीएम मोहन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उज्जैन में केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी से गोंसा मार्ग की लंबाई पर 4 लेन मार्ग का निर्माण शीघ्र से शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस प्रस्तावित मार्ग के बन जाने से गोपाल मंदिर और मुख्य शहरी भाग को सीधे जावरा ,बड़नगर और काल भैरव की तरफ जाने के लिए नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में उज्जैन के सदावल में हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है।(Simhastha meeting)
“मार्ग बन जाने से सुविधा ले सकेंगे यात्री”
तीर्थ दर्शन योजना में आने वाले यात्री यहां आसानी से पहुंच कर इस मार्ग के बन जाने से सुविधा ले सकेंगे। शहरी क्षेत्र को सीधे हेलीपैड से जोड़ने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने निर्देश दिए कि आमजन को भविष्य में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए।(Simhastha meeting)
“रेल सुविधाओं के विकास के लिए प्रयास करें”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन-इंदौर मेट्रो के साथ ही अन्य रेल सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं। बैठक में जानकारी दी गई कि रेल मंत्रालय से समन्वय के लिए पूर्व में परिवहन विभाग नोडल विभाग की भूमिका निभा रहा था। अब लोक निर्माण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है।(Simhastha meeting)
“स्वीकृत विभागीय कार्यों को समय पर पूरा करें”
उन्होंने पूर्व के स्वीकृत विभागीय कार्यों को भी समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों के जीर्णोद्धार और अन्य घाटों के सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में कान्ह नदी व्यपवर्तन योजना और नए बैराजों के निर्माण के संबंध में भी चर्चा हुई।(Simhastha meeting)
सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता तीर्थ यात्रा के लिए रवाना, सीएम साय ने दिखाई झंडी
विभागों ने दी कार्यों की जानकारी
सीएम मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 के संदर्भ में विभागों को समन्वय पूर्वक कार्य करने और आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में लोक निर्माण, जल संसाधन, ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, आयुष, संस्कृति और अन्य विभागों ने संचालित कार्यों की जानकारी दी गई।