बीजापुर। छत्तीसगढ-तेलगांना सीमा पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह से दोनों ओर से गोलीबारी हो रही थी। घटना बीजापुर से सटे तेलंगाना के राज्य के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना इलाके की है। (Chhattisgarh News)

शव किए बरामद

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। लेकिन सर्चिंग पर निकले जवानों ने एनकाउंटर में उन्हें ढेर कर दिया। इसी हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं। (Chhattisgarh News)

Raipur News : शरारती तत्वों की करतूत, रात के अंधेरे में आठ वाहनों को किया आग के हवाले, देखें video…

नक्सलियों की हुई पहचान

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। जिनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस साल यानी जनवरी से लेकर 1 दिसंबर तक 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं।

अमित शाह के दौरे से पहले नक्सल ऑपरेशन तेज

सुरक्षाबलों को यह कामयाबी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से कुछ दिन पहले ही हुई है। बता दें कि शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वह बस्तर में ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से लाल आतंक के खात्मे की रणनीति को लेकर बैठक करेंगे। उससे पहले जवानों ने नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया है।