ग्वालियर। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। इसका जीता जागता उदाहरण (Gwalior News) ग्वालियर स्थित देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक सिंधिया स्कूल के होनहार छात्र मेधांश त्रिवेदी हैं। जिन्होंने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति भी बैठकर उड़ान भर सकता है।

मेधांश ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत और करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से इस ड्रोन को तैयार किया है। छात्र ने इस ड्रोन को एमएलडीटी 01 नाम दिया है। आइए जानते हैं इसके बनने की प्रोसेस और फीचर्स के बारे में…

Chhatarpur News : कलयुगी छात्र की काली करतूत..,प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत

4 किमी की ऊंचाई तक भर सकता है उड़ान

मेधांश ने इस ड्रोन के फीचर्स के बारे में बताया कि यह 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक लगातार हवा में उड़ान भर सकता है। इसमें 45 हॉर्स पावर की शक्ति है। अभी यह ड्रोन करीब 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन की गति 60 किलो मीटर प्रति घंटा है। यह 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है। सुरक्षा को देखते हुए इस ड्रोन को 10 मीटर की उंचाई तक उड़ाना सही रहता है। मेधांश के अपने इस ड्रोन में एग्रीकल्चर ड्रोन में लगने वाली 4 मोटर लगाई गई हैं।

वहीं इसके बनने की प्रोसेस के बारे में मेधांश ने बताया कि उन्हें चाइना के ड्रोन देखने के बाद इस ड्रोन को बनाने की प्रेरणा मिली। उन्होने बताया कि उनके इस सपने को पूरा करने में उनके टीचर मनोज मिश्रा ने उनकी काफी मदद की। वह उन्हें मोटिवेट करने के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी सहायता करते थे। भविष्य के प्लान के बारे में मेधांश ने बताया कि उसका सपना एक एयर टैक्सी कंपनी और लोगों के लिए सस्ता हेलीकॉप्टर बनाना है।

उन्होंने बताया कि ड्रोन का निर्माण करना इतना सरल नहीं था। निर्माण प्रक्रिया के दौरान उन्हें कई कठनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन, मेहनत और टीचर मनोज मिश्रा व परिवार के लोगों के सहयोग से उन्होंने इसे बनाने में सफलता हासिल की।

देखें वीडियो…