भोपाल। राजधानी के सुभाष स्कूल से स्कूल चलें हम (School chale hum)अभियान की शुरुआत की। वहीं 19 जून को सभी स्कूलों में शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व छात्र, प्रभावशाली, प्रबुद्ध भी शामिल होंगे।

सीएम ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष स्कूल में नव प्रवेशित बच्चों (School chale hum) का तिलक लगाकर स्वागत किया। मंच पर पहुंचे बच्चों में से एक छात्रा ने सीएम को सैल्यूट किया।जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए।सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेशोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने 369 सीएम राइज स्कूलों को शुरू कर दिया है। हम सीएम राइज स्कूलों की समीक्षा करने वाले हैं। एमपी में 416 पीएम श्री स्कूलों की सुविधा सरकार देने जा रही है।

ट्रेन गुजरने के बाद स्कूल जाते थे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों का शुभागमन हुआ। कल वो क्या बनकर निकलेंगे, हम केवल कल्पना कर सकते हैं?  उन्होंने कहा कि मोदी जी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे और ट्रेन गुजरने के बाद स्कूल जाया करते थे। सबसे बड़ा उदाहरण भगवान कृष्ण का है। उस समय गुरुकुल होते थे, वो 11 साल की उम्र में स्कूल आए। उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने उस समय जो पढ़ा, ऐसा कोई मेधावी विद्यार्थी नहीं हुआ जो इतने कम समय में इतना शिक्षित हुआ हो। उनकी सारी शिक्षा का निचोड़ महाभारत में पवित्र ग्रंथ गीता में मिलता है।

राजस्थान में बंधक नाबालिग लौटे अंबिकापुर

सीएम मोहन यादव का बच्चों को संदेश

डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चों को दुलारते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर बच्चों के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा “मेरे बच्चों, आप मन लगाकर पढ़ें और अपने खुशहाल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं। मध्यप्रदेश सरकार सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है।हमारे बच्चे खूब पढ़ें, आगे बढ़ें, तरक्की करें, यही हमारी शुभेच्छा है।“ मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस पोस्ट की जमकर सराहना की जा रही है।

स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, CM मोहन ने किया छात्रों का स्वागत