भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसूत्र सत्र 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले कार्य मंत्रणा बैठक से विधायक रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को हटा दिया गया है। अब समिति में रावत की जगह दतिया से विधायक राजेंद्र भारती को जगह दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश के बाद सचिवालय ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से रावत को हटाया दिया है। (MP News)
कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में हुए शामिल
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह, विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) और बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद कमलेश शाह ने बीजेपी की सदस्यता के साथ ही विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया था। जबकि रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।(MP News)
फिर Controversy में फंसे Pradeep Mishra, ‘ताप्ती’ के अपमान का लगा आरोप
रामनिवास की सीट पर बैठेंगे घनघोरिया
अब विधानसभा में रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) की जगह पर कांग्रेस के लखन घनघोरिया बैठेंगे। विधानसभा में बीना से विधायक निर्मला सप्रे की भी सीट बदलने की संभावना है। वहीं इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक कमलेश शाह की सीट खाली रहेगी। आपको बता दें कि कमलेश शाह की सीट अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है। वहीं,शिवराज सिंह चौहान की बुधनी सीट रिक्त घोषित होने के कारण पहली पक्ति में उनकी जगह खाली रहेगी। हालांकि उनके स्थान पर कौन बैठेगा इस पर अभी फैसला नहीं हो सका है।(MP News)