मथुरा। राधारानी पर दिए गए बयान के बाद से पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार संतों और धर्म गुरुओं के निशाने पर थे। प्रदीप मिश्रा के तमाम तर्क- वितर्क के बावजूद विवाद सुलझ नहीं रहा था। जिसके बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा अपने कथन पर राधारानी से माफी मांगने बरसाना स्थित राधारानी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी।(Radharani controversy)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि राधारानी (Radharani controversy)का विवाह भगवान श्रीकृष्ण के साथ नहीं बल्कि मथुरा के छाता कस्बा निवासी अनय घोष के साथ हुआ था। अब कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़ कर माफी मांगी और कहा कि राधारानी मेरी ईष्ट हैं।

साधु-संतों में था आक्रोश

इतना ही नहीं, प्रदीप मिश्रा ये भी कहा था कि बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है। बरसाना में राधारानी के पिता की कचहरी लगती थी। जिसमें राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आती थीं। उनके इस कथन को लेकर ब्रज के साधु- संतों में आक्रोश था।

दीवार फांदकर फरार हुए 10 बाल अपचारी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

नाक रगड़कर मांगी माफी

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर एक टिप्पणी की थी जिसके बाद ब्रज में संत समाज में काफी आक्रोश व्याप्त था। राधारानी के अनुयायी संत प्रेमानंद ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी। शनिवार को प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और उन्होंने श्रीजी के मंदिर में राधारानी के दर्शन कर माफी मांगी।