इंदौर। अपने कामों और नए-नए कीर्तिमानों के लिए राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर अक्सर सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर ये शहर चर्चा में है, जिसकी वजह यहां हुई एक शादी है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने न केवल अपनी शादी बल्कि प्री-वेडिंग शूट को भी राधा-कृष्ण की थीम पर आधारित रखा, जिसने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनके शादी और प्री वेडिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। (Indore News)
इसलिए किया ऐसा
दूल्हा-दुल्हन ने मथुरा में राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर शादी की मन्नत मांगी थी। उसी समय से उन्होंने यह तय कर लिया था कि उनकी शादी और प्री-वेडिंग शूट राधा-कृष्ण की दिव्य छवि को समर्पित होगा। जिससे समाज के लोगों को एक अच्छा संदेश मिलेगा। इस योजना को पूरा करने के लिए उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनकर और मथुरा-वृंदावन जैसे पवित्र स्थलों की झलक प्रस्तुत करते हुए अपना प्री-वेडिंग शूट करवाया। (Indore News)
Sudhir Saxena Retirement : ऐतिहासिक क्षण…DGP पिता की विदाई परेड में IPS बेटी देगी सलामी
शुरूआत में पिता थे खिलाफ
शुरुआत में दूल्हे ने अपने घर में जब प्री-वेडिंग की बात की थी तो उनके पिता ने इससे इंकार कर दिया था। वह प्री वेडिंग शूट के खिलाफ थे। जब दूल्हे ने उसकी मां के साथ पिता को राधा-कृष्ण थीम के बारे में बताया तो वे खुशी-खुशी राजी हो गए। शादी में दूल्हा-दुल्हन ने पारंपरिक वेशभूषा में राधा-कृष्ण की झलक पेश की, जिससे यह शादी एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव बन गई। इस अनूठी थीम वाली शादी और प्री-वेडिंग शूट से इंदौरवासी इतना प्रभावित हुए कि यह पूरे शहर में चर्चा का केंद्र बन गई। लोगों ने इसे न केवल एक खूबसूरत विचार माना, बल्कि इसे आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम भी बताया। इस प्री-वेडिंग को इंदौर के पर्यटक स्थल लोटस वैली और जीव दया के स्थान गौशाला और छतरीपुरा में फिलमाया गया।
देखें वीडियो…