रायपुर। देश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। कुछ महीनों में पहले राधा-रानी मामले पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिरे पं. प्रदीप मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे महादेव सट्टा एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर के साथ दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो दुबई का बताया जा रहा है, जहां पर वो अपनी पत्नी के साथ कथा में शामिल हुए थे। इस दौरान महादेव सट्टा से जुड़ा रवि उप्पल भी वहां मौजूद था। (Pt. Pradeep Mishra Viral Video)
दुबई में हुए कथा में साथ दिखे
दुबई में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक प्रदीप मिश्रा की कथा हुई थी। जिसमें महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल नजर आए। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहकर संबोधित किया और आयोजन के लिए उनका व उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इस दौरान सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रदीप मिश्रा पर फूल भी बरसाए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कांग्रेस भी इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। (Pt. Pradeep Mishra Viral Video)
Largest Natural Shivling : ‘मधेश्वर पहाड़’ के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिला स्थान, सीएम साय ने दी बधाई
वायरल वीडियो में सौरत्र चंद्राकर अपने परिवार के साथ बैठे हुआ दिखाई दे रहा है। रवि उप्पल कथावचक से मिलते भी दिखाई दिया। फूल बरसाने के बाद रवि उप्पल ने पंडित प्रदीप मिश्रा के पैर भी छुए। इसके बाद कथावाचक ने उठाकर उसे आशीर्वाद भी दिया।
देखें वीडियो…
बता दें कि यह पहली बार है जब प्रदीप मिश्रा ने भारत के बाहर जाकर पहली बार कथा वाचन किया। दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गरहौद में आयोजित इस कथा को महादेव सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके परिवार ने आयोजित किया था।