भोपाल। नए साल से प्रदेश के 6 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। पीएम ई-बस सेवा योजना (PM E-Bus Seva) के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में 552 ई- बसों का संचालन किया जाएगा। ई बस के संचालन का उद्देश्य शहरों में वायु प्रदूषण को 20 फीसदी तक कम करना है। इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी और प्रदेश सरकार का 40 फीसदी राशि का हिस्सा है। बसों के संचालन से पहले दो – दो डिपो, चार्जिंग स्टेशन और मेंटेंस की व्यवस्था भी करनी होगी।
ई-बस के संचालन का फैसला
बता दें कि सिटी बस सेवाओं के बुनियादी ढांचे के विस्तार और ग्रीन हाउस गैसों के वातावरण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (PM E-Bus Seva) का प्रदेश में संचालन करने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन ई-बस के संचालन से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही पेट्रोल-डीजल की खपत भी घटेगी और यह सामान्य बसों से सस्ती होगी।
जनता को विकास चाहिए, इतिहास नहीं- बीजेपी पर कांग्रेस सांसद का पलटवार
इन शहरों को मिलेंगी इतनी बसें
- इंदौर को 150
- भोपाल को 100
- ग्वालियर को 70
- जबलपुर को 100
- उज्जैन को 100
- सागर को 32