जबलपुर। पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को पहला मेडल शूटर रुबीना फ्रांसिस ने दिलाया है। रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। ये उनका पहला पैरालंपिक मेडल है। वहीं, पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के कुल 5 मेडल हो गए हैं। इनमें से 4 मेडल शूटिंग में आए हैं। रुबीना ने 211.1 अंक के साथ ये मेडल जीता है। मध्य प्रदेश की बेटी की सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी। (Paris Paralympics 2024)
भारत के लिए ऐतिहासिक है ये मेडल
रुबीना फ्रांसिस फाइनल के स्टेज-1 के बाद तीसरे स्थान पर थीं। उन्होंने इस स्टेज के 10 शॉट में कुल 97.6 (10.7, 10.3, 10.3, 9.7, 9.0, 8.4, 10.0, 9.8, 9.6, 9.8) का स्कोर किया।जबकि स्टेज-2 में रुबीना फ्रांसिस ने अपने शानदार खेल को जारी रखा। ये मेडल रुबीना फ्रांसिस के साथ-साथ भारत के लिए भी काफी ऐतिहासिक है। दरअसल, वह पिस्टल शूटिंग में पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं।(Paris Paralympics 2024)
पहले भी कई बार देश का नाम कर चुकी हैं रोशन
बता दें कि, जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है। वह इससे पहले भी कई इवेंट में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। इससे पहले रुबीना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप- 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।(Paris Paralympics 2024)
रुबीना के पिता मैकेनिक हैं
रुबीना पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। बता दें कि रुबीना की मां सुनीता फ्रांसिस जबलपुर के प्रसूतिका गृह में नर्स हैं,वहीं उनके पिता साइमन मोटर मैकेनिक का काम करते हैं।(Paris Paralympics 2024)
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
रुबीना की जीत पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बधाई दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट (x) पर लिखते हुए उन्होंने कहा- पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।(Paris Paralympics 2024)
‘बाबा महाकाल आपकी जीत का क्रम निरंतर जारी रखें’
उन्होंने आगे लिखा- बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपकी जीत का यह क्रम निरंतर चलता रहे और आप इसी तरह देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी गौरवान्वित करती रहें।(Paris Paralympics 2024)
पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा ने खोला था खाता
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का खाता शूटर अवनि लेखरा ने खोला था। अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद भारत के लिए तीसरा मेडल प्रीति पाल ने जीता। प्रीति पाल ने 100 m T-35 कैटेगिरी में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।(Paris Paralympics 2024)
अटल बिहारी वाजपेयी विवि का पंचम दीक्षांत समारोह, सीएम विष्णुदेव साय हुए शामिल
इतना ही नहीं, प्रीति पहली भारतीय एथलीट भी हैं जिन्होंने ट्रैक इवेंट में मेडल जीता। इसके बाद चौथा मेडल मनीष नरवाल ने दिलाया। मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।