नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। देश की 18वीं लोकसभा के लिए एक बार फिर तीसरी बार नरेंद्र दामोदर दास मोदी को अपना नेता चुना गया है। अब आज शाम ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके बाद एनडीए की बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक होने वाली है। चुनाव आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिये हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर विजयी घोषित किया गया है। PM Narendra Modi

आपको बता दें कि लोकसभा में 543 सदस्य हैं, 4 जून को जारी किए गए अंतिम परिणाम के मुताबिक NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी को क्लीन स्पीप मिली है। 29 की 29 सीटें भाजपा के खाते में आईं और कांग्रेस का सूपड़ा लोकसभा चुनाव में पूरी तरह साफ हो गया।  PM Narendra Modi

समर्थन की जरूरत
बीजेपी के उम्मीदवारों ने इस बार भी मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी 240 सीट जीत पाई जो कि बहुमत के लिए 272 सीट के आंकड़े से कम है। ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए NDA में सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है।

इसके बाद अब आज रात पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलेंगे। आज सुबह ही पीएम मोदी के इस्तीफे, कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने 17वीं लोक सभा भंग कर दी थी। PM Narendra Modi

16 दलों के नेता रहे मौजूद
माना जा रहा है कि आज रात ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। आज हुई NDA की बैठक में 16 दलों के नेता मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार अमित शाह, राजनाथ सिंह, कुमारस्वामी पीएम आवास से निकल गए हैं। पूर्ण बहुमत से पीएम मोदी को एनडीए ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है। एनडीए बैठक के बाद की फोटो सभी वरिष्ठ नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए फोटो खिंचवाई। PM Narendra Modi