रायपुर । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों द्वारा बनाई गई सुरंग सुरक्षाबलों ने खोज निकाली है। मामला सामने आने के बाद इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
प्रदेश के ही दंतेवाड़ा से पुलिस को नक्सलियों द्वारा खोदी गई एक सुरंग मिली है। जो गाजा में बनी हमास की सुरंगों से मेल खाती है। इसे बड़ी ही सफाई से बनाया गया है। ओर से छोर तक पूरी तरह क्लीन दिखाई देती है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों द्वारा बनाई गई सुरंग सुरक्षाबलों ने खोज निकाली है। मामला सामने आने के बाद इसका वीडियो वायरल हो रहा है।#CG #Dantewada #Chhattisgarh #Naxalite #Bunker #BSTV pic.twitter.com/Go74bLzWAx
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) January 31, 2024
छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सीआरपीएफ (CRPF) कैंप पर हुए हमले के बाद से राज्य में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी क्रम में राज्य के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने नक्सलियों की एक सुरंग खोज निकाली है। यहां पर नक्सलियों द्वारा बंकर के रूप में उपयोग करने के लिए एक सुरंग खोदी गई है। इस सुरंग का तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई हैरान हो गया। बताया जा रहा है कि इस सुरंग को कुछ इस तरह बनाया गया है कि कई लोग बिना किसी को खबर आसानी से निकल सकते थे। इसे उपर से पूरी तरह लकड़ियों को मिट्टी के सहारे ढका गया था।
सुरंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने कुछ ही महीने पहले इसे तैयार किया है, ताकि जवानों पर हमला करने के बाद नक्सली आसानी से इस सुरंग में छिप सकें ।