सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalite attack) ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिलगेर इलाके में नक्सलियों ने IED से ब्लास्ट किया जिसमें घायल 2 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक जवानों के मूवमेंट के बीच नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। जवानों के ट्रक को निशाना बनाकर IED प्लांट किया गया था। फिलहाल जवानों द्वारा इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
इलाज के दौरान दो जवानों ने तोड़ा दम
सिलगेर से पूर्ववर्ती जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (Naxalite attack) किया। जिसकी चपेट में कई जवान आ गए थे, जिनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि बाकी घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है।
‘ऐसा तो नहीं है कि 10-20 मर्डर हो गए…’ बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर बोले विजयवर्गीय
इलाके में सर्चिंग तेज
एक अधिकारी के मुताबिक जिले के झगरगुंड़ा इलाके के कैंप सिलगेर और तेकरगुडम के बीच तिमापुर के पास रविवार दोपहर सुरक्षा कार्य में गाड़ियां लगी थीं। जिनको निशाना बनाते हुए नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट (Naxalite attack) किया गया है। ब्लास्ट के समय गाड़ी में 201 कोबरा बटालियन के ड्राइवर विष्णु और आरक्षक शैलेंद्र शहीद हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम पहुंची। दोनों ही शहीद जवानों के शव को मौके से बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही इलाके में सर्चिंग को तेज कर दिया गया है।
नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा- सुकमा में IED ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर मिली है। ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। सीएम ने लिखा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं। विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।