जबलपुर। आज नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है इस पावन पर्व के अवसर पर दिग्गजों का जमावड़ा नर्मदा तटों पर लगा हुआ है। मां नर्मदा के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने भक्ति भाव से लोग पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री विश्वास सारंग भी ग्वारीघाट माँ नर्मदा तट पर पहुंचे। संत समर्थ भैयाजी सरकार भी इस अवसर पर मौजूद रहे। सभी ने उमाघाट पर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।
जबलपुर #नर्मदा तट पर पहुंचे दिग्गज, #नर्मदा_जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री @KailashOnline , @MPRakeshSingh @VishvasSarang रहे मौजूद। #NarmadaJayanti #narmadajanmotsav2024 #narmadajayanti2024 pic.twitter.com/J2yhw8GETj
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 16, 2024
वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह पदयात्रा कर ग्वारीघाट के नर्मदा तट पर पहुँचे। मंत्री श्री सिंह ने माँ नर्मदा की पालकी यात्रा में शामिल होकर मां की पालकी भी उठाकर तट तक पहुंचाई। मां नर्मदा को प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित की गई। इस दौरान मंत्रोच्चार एवं मां की जय-जयकार से नर्मदा के तट गूंज उठे। नजारा अत्यंत ही दिव्य एवं भक्तिमय नजर आया।