भोपाल। नए साल की पहली सुबह मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां विजिबिलिटी 100 मीटर रही। मौसम विभाग ने जनवरी के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। नवंबर-दिसंबर की तरह ही जनवरी में भी ठंड नए रिकॉर्ड बनाएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जनवरी में भी 20-22 दिन शीतलहर चल सकती है। (MP Weather Update)

ऐसा रहेगा मौसम

जनवरी में राज्य के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। महीने के शुरुआती तीन दिन प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरा छाया रहेगा। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते महीने के आखिरी दिनों में बारिश-ओले गिरने की भी संभावना है। बता दें कि दिसंबर के आखिरी दिनों में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश और ओले का दौर रहा। (MP Weather Update)

MP Weather Alert : ये तो बस शुरूआत है…जनवरी में पड़ेगी रिकॉर्डतोड़ ठंड, 20 से 22 दिन चलेगी शीतलहर! 

इस दौरान राज्य के 45 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं, 20 से ज्यादा जिले ऐसे रहे जहां ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के थमने के बाद मौसम साफ हुआ और राज्य में दोबारा ठंड का असर बढ़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा मौसम पूरे जनवरी के महीने तक रहने वाला है।

इसलिए बढ़ेगी ठंड

मध्यप्रदेश में जनवरी महीने में ठंडक बढ़ने की वजह पहाड़ी राज्य जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में हो रही बर्फबारी है। आने वाले दिनों यहां गिरी बर्फ पिघलेगी। जिससे उत्तरी हवा चलेगी और एमपी में ठंड का असर बढ़ जाएगा।

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन के मौसम की बात करें तो 2 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। वहीं नीमच, मंदसौर, जबलपुर, पन्ना और रीवा में शीतलहर चलेगी।

इसके अगले दिन 3 जनवरी को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।