भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दतिया में सर्दी की वजह से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। गुरुवार रात ठंड लगने से दोनों को ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिसके बाद दोनों बुजुर्गों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। (MP Weather)

वहीं ग्वालियर में घने कोहरे के चलते दो सड़क हादसे हो गए। इनमे से एक में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे में डिवाइडर से टकराकर कार में आग लग गई। (MP Weather)

उधर, कोलकाता से इंदौर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कोहरे की वजह से 18 घंटे लेट हो गई। जो फ्लाइट गुरुवार रात को इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाली थी वो शुक्रवार को आई। फ्लाइट के इतने देरी से आने पर इसमें सवार यात्रियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हंगामा किया। वहीं रात को इंदौर आने वाली यह फ्लाइट कैंसल हो जाने से यात्रियों ने हंगामा किया।

Bhopal cash scandal : भोपाल और ग्वालियर में 8 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सौरभ शर्मा के करीबी पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के ठिकानों पर की कार्रवाई

18-19 जनवरी से बढ़ेगी ठंडक

मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी से प्रदेश में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसका प्रभाव हिमालय की ओर भी रहेगा, जिससे बर्फीली हवाएं तेजी से चलेगी और एमपी में आकर ठिठुरन बढ़ा देंगी।

बात करें 18 जनवरी के मौसम की तो इस दिन प्रदेश के लियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। वहीं गुरुवार को प्रदेश में कड़ाके की ठंड रही। कई शहरों में दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।