नीमच। आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस राजधानी भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव नीमच पहुंचे। जहां उन्होंने विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उनके सामने ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया। (MP News)
इस वजह से मचा बवाल
दरअसल, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नीमच आगमन को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की दावेदारी जता रहे लोगों ने पहले तो अपने नेता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद मंच से उतरने के समय अपने नेता को साथ ले जाने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई और बात झूमाझटकी तक पहुंच गई। (MP News)
‘जेल में भिजवा दो, बंद करवा दो…’, मंच से किस पर भड़के पूर्व मंत्री, जानें पूरा मामला
वायरल हो रहा वीडियो
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक नीमच युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे वैभव अहिर और महेश यादव के बीच हाथापाई की शुरूआत हुई। जिसके बाद उनके समर्थक भी आपस में भिड़ गए। पार्टी कार्यकर्ताओं को इस तरह लड़ता देख युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बीच-बचाव करने आने पड़ा।