आगर-मालवा। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा से बीजेपी विधायक मधु गेहलोत इन दिनों चर्चा में हैं। इसकी वजह उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्धन परिवारों की 61 कन्याओं का विवाह सामूहिक सम्मेलन का आयोजन है। इस समारोह में विधायक ने वर-वधुओं को उपहार में एक लाख रुपये का गृहस्थी का सामान भेंट किया। बता दें कि गेहलोत के बेटे की शादी 3 दिसंबर को हुई थी। इसके बाद उन्होंने निर्धन परिवार की बेटियों का विवाह कराया। (MP News)
समारोह में वर-वधू पक्ष के मेहमान, जिले के प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान और भाजपा के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इंदौर में अपने बेटे की संपन्न होने के बाद विधायक अपने बेटे और वधू के साथ आगर के समारोह में शामिल हुए। नई कृषि उपज मंडी में आयोजित इस सम्मेलन में 61 जोड़ों का विवाह संस्कार गायत्री पद्धति से करवाया गया। (MP News)
‘भेष बदलकर अयोध्या जाएं और अपने कुकर्मों की माफी मांगे’, कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
लोग कर रहे जमकर तारीफ
परिसर के एक हिस्से में बाबा खाटूश्याम का दरबार सजाया गया था, जहां ज्योत प्रज्वलित की गई। इस दौरान भजन गायक तेजसिंह द्वारा खाटूश्याम के भजनों पर प्रस्तुति दी गई। समारोह में पहुंचे नेताओं से लेकर आम जनता ने इस आयोजन के लिए विधायक गेहलोत की जमकर प्रशंसा की। वहीं वधू पक्ष के लोगों ने कहा कि पूरी व्यवस्था बेहतर होने के साथ-साथ जो सामान हमारी बेटी को उपहार रूप में दिया है वह हम भी नहीं दे सकते थे।
उपहार में दिया 1 लाख का सामान
विधायक गेहलोत ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक कन्या को 1 लाख रुपए की सामग्री उपहार में दी है। इसके लिए वर-वधु पक्ष से किसी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली गई है। करीब 1 हजार कार्यकर्ताओं ने इस समारोह की व्यवस्था संभाली।