भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर की विजयपुर सीट में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज (सोमवार) आखिरी दिन है। दोनों ही सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार थमने के बाद उम्मीदवार डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। बीते 10 दिनों में दोनों ही विधानसभाओं के गांव-गांव और गली-गली में प्रदेश की सियासत के बड़े-बड़े चेहरे मौजूद रहे। बुधनी और विजयपुर दोनों ही विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। (MP Assembly By-election 2024 )
मतदाओं की चुप्पी से बढ़ीं सियासतदानों की धड़कनें
उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक समेत संगठन के पदाधिकारी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन मतदाताओं की चुप्पी साध रखी है। जिस वजह से दोनों दलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। (MP Assembly By-election 2024)
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता बुधनी में रहेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान चकलदी, भैरूंडा व गोपालपुर में चुनावी रैली करेंगे। बुधनी विधानसभा चुनाव में चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पर रिटर्निंग अधिकारी दिनेश सिंह तोमर, एमएस रघुवंशी ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
झारखंड में सोरेन सरकार पर गरजे सीएम मोहन यादव, बोले – ‘हमारी सरकार आई तो एक-एक भ्रष्टाचारियों को चुन-चुन कर जेल में डालेंगे’
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाता ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
इसलिए हो रहे उपचुनाव
श्योपुर की विजयपुर सीट पर साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी। इस साल अप्रेल-मई में हुए लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वांइन कर ली थी। इसके बाद खाली हुई विजयपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
वहीं बुधनी विधानसभा सीट पर 2023 विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सांसदी का टिकट दे दिया था। जीत दर्ज करने के बाद उन्हें बुधनी विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ा, जिस वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
विजयपुर से बीजेपी ने रामनिवास रावत और कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है। वहीं बुधनी से रमाकांत भार्गव बीजेपी के और मुकेश अग्रवाल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। 13 नवंबर को इन दोनों ही सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।