भोपाल। मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (Weather Alerts) होने की वजह से बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल और ग्वालियर में तेज बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य के उत्तरी भाग में ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। जिसके चलते प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की-मध्यम और भारी बारिश हो रही है। जो कि आगामी कुछ समय तक जारी रहेगी।

मौसम विभाग (Weather Alerts) के मुताबिक राज्य के छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

पेपरलेस विधानसभा से लेकर 9 हजार करोड़ की सिंचाई परियोजना तक, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहन कैबिनेट की मुहर

बारिश न होने से तपे ये जिले

बीते 24 घंटों पर नजर डालें तो इस दौरान राज्य के मंडला, बालाघाट, बैतूल, धार, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम समेत कई जिलों में पानी गिरा। वहीं, कई जगहों पर धूप निकलने की वजह से उमस और गर्मी भी पड़ी।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तापमान सीधी, दमोह और नौगांव में रिकॉर्ड किया गया। यहां पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

छत्तीसगढ़ में औसत से कम बारिश

वहीं बात करें छत्तीसगढ़ की तो करीब एक महीने पहले राज्य में एंट्री करने वाला मानसून कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में अब तक औसत से कम बारिश हुई है। 1 जून से लेकर 9 जुलाई तक प्रदेश में 261 मिमी के लगभग बारिश होनी थी जो कि अभी तक केवल 214 मिमी हुई है।

अभी तक प्रदेश के 33 जिलों में से 13 में औसत जबकि 20 में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में। वहीं सबसे कम सरगुजा जिले में रिकॉर्ड की गई है।