भोपाल (Bhopal)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। सीएम डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में शिष्टाचार भेंट की। सीएम ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ आए प्रतिनिधिमंड का भी स्वागत किया। सीएम मोहन यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया। इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज हमने संयुक्त मध्यप्रदेश के पुराने समय को स्मरण किया है। Chhattisgarh Deputy CM
इस दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बयान देते हुए कहा— एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 90 के दशक के सम्बन्ध हैं। हम लोग पुराने साथी हैं, और कल से मैं भोपाल में ही था। उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छी मुलाकात हुई है। दोनों राज्यों की नक्सल समस्या पर साव ने कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार बताया। Chhattisgarh Deputy CM
कांग्रेस की वजह से बढ़ी नक्सल समस्या
उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में 2003 में सरकार बनने के बाद नक्सल का सफाया किया है। पूरे सरगुजा में हमारी तत्कालीन सरकार ने नक्सल का सफाया किया। कांग्रेस की पिछली सरकार में नक्सलवाद को फिर बढ़ावा दिया है। जिसके चलते नक्सल समस्या फिर से बढ़ी है। Chhattisgarh Deputy CM