भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई होने वाली है। इसी के साथ बारिश के बाद मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। बात करें भोपाल और ग्वालियर की तो यहां डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। यहां कई इलाके इस जानलेवा बुखार के हॉटस्पॉट बन गए हैं। (Dengue cases increased in MP)
मैहर में भीषण सड़क हादसा, खड़े हाइवा में सामने से जा घुसी तेज रफ्तार बस, 9 की मौत, 24 घायल
डेंगू के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां कोरोना की तरह डेंगू के मरीजों की संख्या सार्वजनिक की जा रही है। विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कुल 324 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 2 लाख 17 हजार लोगों की जांच हो चुकी है। (Dengue cases increased in MP)
हाईकोर्ट सख्त
डेंगू के मामलों में उछाल आने पर मलेरिया विभाग से लेकर नगर निगम को भी अलर्ट किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सर्वे के काम में जुटी हुई है। वहीं, विभाग की टीम सर्वे के काम में भी जुटी हुई है। तेजी से पैर पसार रहे डेंगू को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट नगर प्रशासन पर सख्त है। कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) के जवाब में भोपाल और जबलपुर नगर निगमों को नोटिस जारी कर उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले इलाकों में डेंगू पर स्थिति रिपोर्ट मांगी है। (Dengue cases increased in MP)
ग्वालियर में मिले 55 नए मरीज
ग्वालियर में भी डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को शहर में डेंगू के 55 नए मरीज मिले, जिसमें तीन साल का बच्चा भी शामिल हैं। इनमें ग्वालियर के 38 जबकि दूसरे जिले के 17 मरीज हैं। इस तरह बीते 28 दिन में जिले ग्वालियर में कुल 531 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं। कुल मरीजों का संख्या 720 पहुंच चुकी है।
लक्षण और बचाव
डेंगू के लक्ष्ण, तेज बुखार, शरीर में दर्द, सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ और लंबे समय तक गले में खराश रहना ये सभी डेंगू के लक्ष्ण हैं। इस खतरनाक बुखार से बचने के लिए घर और उसके आसपास स्वच्छता बनाए रखें, पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें, टीकाकरण कराएं, उबला या फिल्टर वाला खूब सारा पानी पिएं और पौष्टिक आहार, विटामिन से भरपूर चीजें खाएं।