भोपाल। मध्यप्रदेश में सड़कों की खराब हालत को लेकर सीएम मोहन यादव की सख्ती के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य में खराब सड़कों की मरम्मत और रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले 9 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। वहीं, 173 ठेकेदारों और 21 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के अलावा जुर्माना भी लगाया है। साथ ही राज्य सड़क विकास निगम के तीन रोड के टोल अधिकार भी संचालकों से वापस ले लिये गए हैं। (CM Dr. Mohan Yadav)

दरअसल, हाल में सीएम डॉ. यादव ने राज्य की खस्ताहाल होती सड़कों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे। उन्होंने खराब सड़को के निर्माण और मरम्मत में हो रहे विलंब पर कड़ा रुख अपनाया था। जिसके बाद संबंधित विभाग ने ठेकेदारों और अधिकारियों पर एक्शन लिया। (CM Dr. Mohan Yadav)

मैच के विरोध में हिंदू महासभा ने किया बाजार बंद का आह्वान, कहा – ‘बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना हिंदुओं का अपमान’

36,000 किलोमीटर सड़कें खराब

ठेकेदारों और अधिकारियों पर यह एक्शन पीडब्ल्यूडी की रिव्यू मीटिंग के बाद लिया गया। इस मीटिंग में यह खुलासा हुआ कि राज्य की लगभग 36 हजार किलोमीटर की सड़कें बर्बाद हो चुकी हैं। जिसके बाद सड़कों के निर्माण और मरम्मत में लापरवाही को लेकर सीएम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जिसके बाद संबंधित विभाग ने यह कदम उठाया।

लोकपथ एप पर लगा शिकायतों का अंबार

बता दें कि सीएम के आदेश पर राज्य की खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें प्रमुख इंजीनियर और सड़क एवं सेतु विभाग ने 35,995 किलोमीटर सड़कों की रिपेयरिंग की थी। लेकिन, इसके बाद भी खराब सड़कों की शिकायत के लिए बनाए गए लोक-पथ एप पर ढेरों कंप्लेंट आईं। जानकारी के मुताबिक इस एप पर एब तक करीब साढ़े 46 हजार सड़कों की शिकायतें आ चुकी हैं, इनमें से 38 हजार तो बीते दो महीने में ही आईं थीं।

सड़कों की गुणवत्ता में सुधार और नागरिकों को यातायात में असुविधा न हो इसलिए सरकार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने स्पष्ट किया है कि यदि आने वाले समय में ऐसी कोई लापरवाही सामने आई तो इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।