भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (MP monsoon alert) ने एक बार करवट ली है। प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। IMD ने रविवार को इंदौर-भोपाल समेत 7 संभागों में heavy rain का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी 2 दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है जो कि जमकर बारिश कराएगा। 3 सितंबर से सिस्टम कमजोर होगा जिससे बारिश की एक्टिविटी कम होगी।
मैकेनिक की बेटी ने ब्रॉन्ज पर लगाया ‘निशाना’, सीएम मोहन बोले- बाबा महाकाल आपकी जीत का क्रम निरंतर जारी रखें
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP monsoon alert) ने सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं श्योपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी तेज बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा विभाग ने भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
उज्जैन में जमकर बरसे बदरा
बात करें शनिवार की तो उज्जैन में सबसे ज्यादा करीब पौन इंच बारिश हुई। जबकि नौगांव में आधा इंच पानी बरसा। इसके साथ ही बीते दिन धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, सीधा और मलाजखंड में भी बारिश हुई।
अब तक हुई इतनी बारिश
मध्यप्रदेश में अब तक औसत रूप से 34.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि मानसून सीजन के कोटे का 91 प्रतिशत है। 3.1 इंच बारिश और होने पर सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा।
सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में मंडला सबसे ऊपर है। यहां 47.12 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, प्रदेश के 10 जिले ऐसे हैं जहां 40 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। टॉप-10 जिलों की बात करें तो मंडला के अलावा सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। सबसे कम 22.3 इंच बारिश रीवा में हुई है।