मुरैना। मुरैना (Morena News) में गोवंश की हत्या मामले में दो आरोपियों के घर को पुलिस ने बुल्डोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। पुलिस-प्रशासन की टीम बुधवार की सुबह नूराबाद थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी स्थित उनके घर पर पहुंची। इसके बाद करीब तीन घंटे चली कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी जफ्फार और असगर खान के घर के अवैध हिस्सों को ढहा दिया।

Damoh Triple Murder Case : पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन आरोपियों को दबोचा

कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

पुलिस ने इस मामले (Morena News) में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से छह गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि तीन आरोपी फरार हैं। नूराबाद थाना टीआई ने बताया कि 21 जून को बजरंग दल ने शिकायत की थी कि बंगाली कॉलोनी के एक घर में गौमांस रखा हुआ है। इसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था।

दो आरोपियों पर लगाया एनएसए

इसके बाद पुलिस ने जफ्फार खान, असगर खान, शम्मी, अफसर, रेतुआ, बिश्नोई, मौसम, इकरार और साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। आरोप सही साबित होने पर मुख्य आरोपी असगर और उसके ससुर रेतुआ पर एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। इसके अलावा असगर समेत सभी आरोपियों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ गोहत्या अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Smuggler Arrested: 55 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार और 94 हजार रुपए भी जब्त

रोकने पर किया जानलेवा हमला

21 जून को थाने पहुंचे बंगाली कॉलोनी के दिलीप सिंह गुर्जर ने पुलिस को गोकशी की जानकारी दी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोमांस बरामद किया। यह सूचना जैसी ही गोसेवकों को मिली वो बड़ी संख्या में थाने के पास एकत्रित हो गए और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर हंगामा करने लगे।