भोपाल। आधे मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री जो चुकी है। तीन दिन में भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 32 जिलों में इसने प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में यह पूरे राज्य को कवर कर लेगा। वहीं आखिर में यह ग्वालियर-चंबल संभाग में एंटर होगा।

Indore Murder: ‘ऐसा तो नहीं है कि 10-20 मर्डर हो गए…’ बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर बोले विजयवर्गीय

26 जिलों में मानसून का प्रवेश

मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की बात कही है। 25 से 26 जून को प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरा प्रदेश मानसूनी बारिश से तरबतर हो जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन,अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में मानसून के प्रवेश का ऐलान कर दिया है।

इससे पहले पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिले में मानसून एंट्री कर चुका है। इस तरह प्रदेश के कुल 32 जिलों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है। कल देऱ शाम जिन-जिन जिलों में बारिश हुई वहां के तापमान लगभग 5 डिग्री तक लुढ़का।

रविवार में प्रदेश के कई जिलों में दो तरह का मौसम देखने को मिला। जहां दिन के समय उमस भरी तेज गर्मी देखने को मिली, तो देर शाम मौसम अचानक बदल गया बारिश हुई। भोपाल, अशोकनगर, बैतूल, गुना, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, राजगढ़, नर्मदापुरम, दमोह, छतरपुर, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, श्योपुरकलां, शिवपुरी, राजगढ़, सीहोर, इंदौर, खंडवा, रतलाम, आगर, मंडला, जबलपुर, दमोह, उमरिया, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी, पन्ना और टीकमगढ़ में दिन को गर्मी पड़ने के बाद शाम के समय तेज बारिश हुई।

एक और जहां लगभग आधे प्रदेश में मानसूनी बारिश हुई तो वहीं छतरपुर और निवाड़ी जिला भीषण गर्मी की चपेट में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर के बिजावर और निवाड़ी जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसलिए बदला मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश के मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से आया है। वहीं, 25-26 जून को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव बन रहा है।

ऐसा रहेगा आज और कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को प्रदेश के बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

बात करें 25 जून यानी मंगलवार की तो इस दिन राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Rajya Sabha Seat: सिंधिया की जगह राज्यसभा में कौन?, केपी यादव, नरोत्तम मिश्रा या फिर…