भोपाल। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को नए साल के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। 16 फरवरी को इसका प्रीलिम्स एग्जाम होगा। (Mohan Government)

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, MPPSC 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है। कैंडिडेट्स को 17 जनवरी 2025 तक आवेदन करना होगा। आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से भरना होगा। बता दें कि प्रीलिम्स एग्जाम 16 फरवरी को है ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलने वाला है। (Mohan Government)

मोहन सरकार का अतिथि शिक्षकों को नए साल का तोहफा, भर्ती परीक्षा में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण, ये होंगे नियम व शर्तें

इन पदों पर होगी भर्ती

एमपीपीसीएस परीक्षा 2025 (MPPSC 2025) के जरिए कुल 158 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें 18 तरह की सेवाओं में भर्तियां होने वाली हैं। जिसमें उप जिलाध्यक्ष के 10, डीएसपी के 22, बाल विकास परियाजना अधिकारी के 65 पदों पर, विकास खंड अधिकारी के 3 पदों पर, नायब तहसीलदार के 3 पदों पर और अधीनस्थ लेखा सेवा में 14 पदों पर भर्तियां होंगी।

बता दें कि 18 दिसंबर को इंदौर में MPPSC के खिलाफ छात्रों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले MPPSC न्याय यात्रा निकाली गई थी। आंदोलनकारी अभ्यार्थी साल 2019 के बाद की परीक्षाओं की कॉपियां दिखाने की मांग की जा रही थी।

क्या हैं मांगें?

  • प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों की मांग है कि 2019 की मुख्य परीक्षा की कापियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए।
  • अगले साल राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो।
  • जल्द ही राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया जाए।
  • 87/13 फॉर्मुला खत्म करके सभी परिणाम 100 फीसदी जारी किए जाएं।

इसके साथ ही एमपी लोकसेवा आयोग की भर्ती प्रकिया में भी सुधार की मांग की अभ्यार्थियों द्वारा की गई। जिसके अंतर्गत प्री एग्जाम में यूपीएससी की तरह एक भी सवाल गलत न बनाया जाए। नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाए। सीजीपीएससी की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी चेक की जाए। इंटरव्यू के मार्क्स कम किए जाएं और इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए।