भोपाल। मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार यानी आज लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने शाजापुर जिले के कालापीपल से योजना के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इससे पहले भोपाल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की। (Ladli Behna Yojana 20th Installment)
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) January 12, 2025
ऐसे चेक करें स्टेटस
योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की 20वीं किस्त पहुंची या नहीं, इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें। (Ladli Behna Yojana 20th Installment)
अब लॉग-इन करें, इसके लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या मांगी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी भी भेजा जाएगा। मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन और किस्त की डिटेल शो हो जाएगी।
सीएम मोहन यादव का युवाओं को बड़ा तोहफा,‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का किया शुभारंभ, बोले – ‘केवल डिग्री से काम नहीं चलेगा..’
मकर संक्रांति से पहले बड़ा तोहफा
मकर संक्रांति से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को उपहार के रूप में शाजापुर जिले के कालापीपल से 55 लाख हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी जारी की। साथ ही, 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी ट्रांसफर की। इसके अलावा सीएम ने ₹403.33 लाख की लागत से 6 ट्रेड आईटीआई भवनों का लोकार्पण भी किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सीएम कालापीपल में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए थे।
बदले तीन गांवों के नाम
इसी के साथ सीएम मोहन यादव मंच से तीन गांव के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने मुस्लिम नाम वाले तीन गांवों के नाम बदले हैं। मोहम्मदपुर का नाम बदल गया है जो अब मोहनपुर नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा हाजीपुर का नाम भी बदलकर हीरापुर किया गया है।