रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डबल मर्डर केस का मामला सामने आया है। जहां एक सनकी बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक का शादीशुदा औरत से अफेयर था। मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने दोनों को संबंध बनाते देख लिया था। जिसके बाद आरोपी ने उसके पति के साथ महिला को भी मौत के घाट उतार दिया। (Korba double-murder case)

आरोपी फरार

मामला कोरबा के सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा का है। पुलिस के मुताबिक वासुदेव यादव (66 साल) और उसकी पत्नी शांता बाई (64) का मर्डर किया गया है। पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड के दोस्त शेख रमजान अली (42 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी कमल सतनामी (38 साल) अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। (Korba double-murder case)

यह सनसनीखेज वारदात 3 दिसंबर की है। आरोपी कमल सतनामी, उसका दोस्त शेख रमजान अली और मृतक वासुदेव यादव उसके घर से कुछ दूर बैठकर शराब पी रहे थे। जब वासुदेव नशे में चूर हो गया तो कमल कुछ देर में आता हूं कहकर उसके घर चला गया।

जब काफी देर तक कमल नहीं लौटा तो वासुदेव भी अपने घर के लिए चला गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ कमल को संबंध बनाते देख लिया। भांडा फूट जाने के डर से उसने वासुदेव के सीने में लात मारी जिससे वो जमीन पर गिर गया।

इसके बाद उसने पत्नी के सामने ही वासुदेव को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। इससे महिला घबरा गई और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। तभी कमल का दोस्त शेख रमजान अली मौके पर पहुंचा। दोनों दोस्तों ने इसके बाद महिला को भी मारने की साजिश रची।

पुष्पा-2 की कमाई लूटकर फरार हुए चोर, सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर CCTV कैमरों का DVR भी लूटा

गला घोंटकर महिला को मार डाला

इसके बाद शेख रमजान अली ने महिला के पैरों को पकड़ा और कमल ने उसका गला घोंट दिया। वारदात के बाद दोनों वहां से चले गए। दूसरे दिन कमल सर्वमंगला पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि वासुदेव यादव और उसकी पत्नी की लाश उसके घर में पड़ी है।

पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

जानकारी मिलने पर सर्वमंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद ही कमल उसी समय वहां से फरार हो गया था। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए कमल के दोस्त को पकड़ा।

पूछताछ में शेख रमजान अली ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। उसने हत्या करने की बात कबूल ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी शेख रमजान अली को जेल भेज दिया है।