खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में रविवार को बड़ा सड़क हो गया। तेज रफ्तार कार (स्कॉर्पियो) ने बारातियों से भरी वैन (ईको) को टक्कर मार दी। कार के नंबर प्लेट मे एसडीएम लिखा हुआ था। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Khargone News)
स्कॉर्पियो ने वैन को मारी टक्कर
घटना खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक बारात रविवार सुबह डालकी से बुरहानपुर जा रही थी। इसी बीच PWD ऑफिस के सामने जवाहर रोड मोड़ पर यह भीषण हादसा हो गया। डायवर्सन रोड पर तेज स्पीड स्कॉर्पियो ने वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। (Khargone News)
Bhopal Crime News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष फरार, पिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईको गाड़ी डायवर्सन रोड की जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रही थी, जबकि स्कॉर्पियो तेज स्पीड से गायत्री मंदिर से बावड़ी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दोनों आपस में टकरा गए।
सेंधवा एसडीएम की है गाड़ी!
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने वैन में सवार बारातियों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। ड्राइवर को भी काफी चोट आई है। बताया जा रहा है कि कार बडवानी जिले के सेंधवा एसडीएम की है।
सूचना मिलने पर एसडीएम बीएस कलेश घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।