भोपाल। प्रदेश में पैरा खिलाड़ियों की खोज के लिए टैलेंट हंट चलाया जाएगा। इसके जरिए चयनित खिलाड़ियों को इन अकादमी में ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश की सभी 11 स्पोर्ट्स अकादमी में पैरा खिलाड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इनमें पैरा खिलाड़ियों के लिए सीट भी आरक्षित रहेगी। यह जानकारी खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दी है।(Kapil Parmar in Bhopal)
कपिल परमार का भव्य स्वागत
पेरिस में आयोजित पैरालिंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के लाडले कपिल परमार शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने तात्या टोपे स्टेडियम में कपिल से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और पेरालिंपिक गेम्स में पदक जीतने पर बधाई दी।(Kapil Parmar in Bhopal)
देश को पहली बार जूडो में मिला मेडल
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हाल ही में पैरा ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आए कपिल परमार का स्वागत किया गया है। देश को पहली बार जूडो में मेडल मिला है। अब तक ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में भारत को मेडल नहीं मिला था। कपिल परमार ने पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है।(Kapil Parmar in Bhopal)
कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, सीएम साय ने कानून व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी निर्देश
वहीं, कपिल परमार ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और सरकार को दिया है। कपिल ने कहा ‘सरकार ने उनकी बहुत मदद की जिसकी बदौलत वह मेडल जीत पाए। कल कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। कपिल, पीएम मोदी से कहकर आए हैं कि वो अगली बार गोल्ड मेडल जीतेंगे।