इंदौर। पूर्व विधायक जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिरकत की। जहां उन्होंने सनातनियों को बड़ी नसीहत दी है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा की योगी जी ने सही कहा है बंटोगे तो कटोगे। साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि 25 साल बाद आने वाली पीढ़ी को खतरा है। इंदौर के सादगी गरबा कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं 25 साल बाद हमारे आने वाले बच्चों के लिए बहुत खतरा है।(Kailash Vijayvargiya Indore)
‘देश की डेमोग्राफी बदल रही है’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार देश की डेमोग्राफी बदल रही है और जिस प्रकार कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें। उन्होंने कहा कि योगी जी ने सहीं कहा है “बंटोगे तो कटोगे” और हरियाणा की जनता ने बता दिया कि नहीं बाटेंगे।(Kailash Vijayvargiya Indore)
कुएं में फेंकने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय गुरुवार रात बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि थे। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए यह बात कही। वह बीते दो दिनों से लगातार गरबा आयोजन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग गंभीरता से विचार, चिंतन करें, हमारे धर्म, परंपरा, धर्मग्रंथ विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। विश्व को शांति का मार्ग कोई दिखा सकता है तो वह भारत है।