जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। जहां एक आदिवासी परिवार दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा था। पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज करने के बदले में उनसे कथित तौर पर मुर्गा मांगा। आदिवासी परिवार बेहद गरीब था उन्हें पुलिस की मांग पूरी करने के लिए अपनी जमीन गिरवी रखना पड़ी। यहां तक कि दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उसके ससुराल वालों को वाहन किराए के लिए 500 रुपये, मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए दो बार जिला न्यायालय जशपुर आने- जाने में 3500-3500 रुपये किराए के रूप में देने पड़े। (jashpur news)

जमीन रखी गिरवी

इन सब में करीब दस हजार रूपये का खर्चा आया। जिसके लिए पीड़ित के परिवार को अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ी। इसके बाद पीड़िता का पति पुलिस वालों की शिकायत करने एसपी शशि मोहन सिंह के पास पहुंचा, उन्हें पूरा मामला बताया और उसकी जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। (jashpur news)

एसपी से शिकायत के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आया और बलात्कार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसपी ने रिश्वत मांगने वाले मामले की जांच एसडीओपी बगीचा3 को सौंप दी है।

पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवार को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पंडरापाठ चौकी प्रभारी को न केवल मुर्गा खिलाना पड़ा, बल्कि रिश्वत के रूप में एक हजार रुपये भी देने पड़े। एसपी ने कहा कि जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

बौखलाए नक्सलियों ने की एक और हत्या, मुखबिरी के शक में महिला की ली जान, पति को बेरहमी से पीटा

पुलिस ने आदिवासी परिवार पर लगाया आरोप

उधर, आदिवासी परिवार के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पति ने एफआईआर में धारा 376 लगाने की मांग करते हुए विवाद किया था। उसे बताया गया कि नए कानून की बीएनएस की धारा 64 के अंर्तगत कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, वह नहीं माना और ऊपर के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहने लगा।

क्या है पूरा मामला?

मामला 2 दिसंबर का है। 29 वर्षीय विवाहित महिला ने पंडरापाठ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात के समय उसके घर से पास ही रहने वाले उसके जेठ-जेठानी का आपस में झगड़ा हो रहा था। जिसमें बीच-बचाव के लिए वह जेठानी के घर जा रही थी। तभी बीच रास्ते में आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और मुंह को दबा कर झाड़ी में ले गया और दुष्कर्म किया। मामले में बगीचा थाना में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत अपराध पंजिबद्व कर,आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।