जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के एसपी संपत उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक साथ 22 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। जानकारी के मुताबिक इन सभी पर अपराधियों की मुखबिरी करने का आरोप है। उनके खिलाफ लंबे समय से एसपी को शिकायतें मिल रही थीं। (Jabalpur News)
मिली जानकारी के मुताबिक सभी पुलिस कर्मियों पर आरोप था कि वो एक्शन लेने से पहले ही उसकी जानकारी आरोपियों को दे दिया करते थे। इससे पुलिस का ऑपरेशन सफल नहीं हो पाता था। इनके द्वारा पहले ही अपराधियों को पुलिस की कार्रवाई और उनके प्लान के बारे में बता दिया जाता था। जिससे पुलिस के पहुंचने के पहले ही या तो आरोपी फरार हो जाते थे या फिर अलर्ट हो जाते थे। (Jabalpur News)
पुलिस को लगातार मिल रही थी असफलता
अपराधियों की मुखबिरी करने से पुलिस के बड़े-बड़े ऑपरेशन फेल हो रहे थे। लिहाजा इस स्थिति के मद्देनजर एसपी ने ये सख्त कदम उठाया। एसपी संपत उपाध्याय ने सोमवार देर रात यह आदेश जारी किया है। हालांकि एसपी द्वारा इस मामले पर कहा गया है कि जिन 22 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है, उनके चार साल हो चुके थे। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब जबलपुर क्राइम ब्रांच में इतनी बड़ी संख्या में तबादले हुए हों। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों को एक साथ क्राइम ब्रांच से हटाया जा चुका है।
‘जिहादी संक्रमण का इलाज है हिंदुत्व…’, इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़के हिंदू संगठन
पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
वहीं एसपी के इस एक्शन के बाद थाने में जमे उन पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया है, जो या तो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ है, या फिर जिनके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं। सोमवार देर रात को एसपी ने अचानक आदेश निकाल कर इन 22 पुलिसकर्मियों की थाने से पुलिस लाइन में पदस्थापना कर दी गई।
विभाग में इस मामले को लेकर चर्चा है कि जिन 22 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है उनके खिलाफ एसपी के पास लगातार शिकायतें मिल रही थीं।